20 Basic Keyboard Shortcut Keys in Hindi | शॉर्टकट कमांड | اردو میں کمپیوٹر شارٹ کٹ کمانڈز | #IKSS57 | Basics for Beginners | 2025

20 Basic Keyboard Shortcut Keys in Hindi | शॉर्टकट कमांड | اردو میں کمپیوٹر شارٹ کٹ کمانڈز | #IKSS57 | Basics for Beginners | 2025

20 BASIC SHORTCUT COMMANDS  


Click Here for full Video :-

https://www.youtube.com/watch?v=z8sVT2_6l00

Part-1 Basics for Beginners 

What is Keyboard Shortcut Keys / कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?

शॉर्टकट या कीबोर्ड शॉर्टकटकीबोर्ड के कुछ विशेष बटन या बटनों के संयोजन होते हैं जो किसी कार्य को करने का एक वैकल्पिक और तेज तरीका प्रदान करते हैं। आप आमतौर पर इन शॉर्टकट को माउस से करते हैं, लेकिन इन शॉर्टकट का उपयोग करके, आप कीबोर्ड का उपयोग करके वही कार्य कर सकते हैं, जिससे आपका समय और प्रयास बचता है। 

ऐसे ही कुछ बेसिक शॉर्टकट को हम आज आपको सिखाएँगे जिससे आप कम्प्युटर को और आसान एवम्म तेज तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे ।

चलिये शुरू करते है बिना किसी बकलोली के  :-

1. Ctrl + O /  कंट्रोल प्लस ओ

यह शॉर्टकट किसी भी फ़ाइल को ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आपने पहले कोई फ़ाइल सेव की हो उससे इस शॉर्टकट द्वारा खोला जा सकता है ।

2. Ctrl + N /  कंट्रोल प्लस एन -

यह शॉर्टकट किसी भी नयी फ़ाइल को ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप कोई नयी फ़ाइल बनाना चाहते है इस शॉर्टकट द्वारा नयी फ़ाइल खोली जा सकती है ।

3. Ctrl + S /  कंट्रोल प्लस एस -

यह शॉर्टकट किसी भी फ़ाइल को सहेजने यानि सेव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल को सेव करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा फ़ाइल को सेव कर सकते है ।

4. Ctrl + W /  कंट्रोल प्लस डब्लू -

यह शॉर्टकट किसी भी फ़ाइल को क्लोज़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल को क्लोज़ यानि बंद करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा फ़ाइल को तुरंत क्लोज़ कर सकते है ।

5. Ctrl + X /  कंट्रोल प्लस एक्स -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट या फ़ाइल को कट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल या सिलैक्ट किए गये कंटैंट को इधर उधर करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

6. Ctrl + C /  कंट्रोल प्लस सी -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट या फ़ाइल को कॉपी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल या सिलैक्ट किए गये कंटैंट को कॉपी करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

यहाँ ध्यान देने योग्य बात है की कंट्रोल प्लस एक्स में चयनित टेक्स्ट वहाँ से हट जाता है किन्तु कंट्रोल प्लस सी में दोनों जगह टेक्स्ट रहता है

7. Ctrl + V / कंट्रोल प्लस वी -

यह शॉर्टकट किसी भी कॉपी किए गए चयनित टेक्स्ट या फ़ाइल को पेस्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल या सिलैक्ट किए गये कंटैंट को कही पर पेस्ट करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

8. Ctrl + K / कंट्रोल प्लस के -

यह शॉर्टकट किसी भी फ़ाइल में हाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल में कोई वैबसाइट का लिंक डालना चाहते है उदाहरण के लिए गूगल का लिंक डालना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा डाल सकते है ।

9. Ctrl + A / कंट्रोल प्लस -

यह शॉर्टकट पूरी फ़ाइल या टेक्स्ट को सिलैक्ट यानि चयनित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर पूरी फ़ाइल या टेक्स्ट को सिलैक्ट कर कहीं और कट या कॉपी करके किसी और जगह पेस्ट करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

10. Ctrl + B / कंट्रोल प्लस बी -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

11. Ctrl + I / कंट्रोल प्लस आई -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट को इटैलीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट को इटैलीक करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

12. Ctrl + U / कंट्रोल प्लस यू -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट को अंडरलाइन करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

13. Ctrl + Left Bracket ([)  / कंट्रोल प्लस लेफ्ट ब्रैकेट -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट के फॉन्ट को छोटा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट के साइज़ को छोटा करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

14. Ctrl + Right Bracket (]) / कंट्रोल प्लस राइट ब्रैकेट -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित टेक्स्ट के फॉन्ट को बड़ा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट के साइज़ को बड़ा करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

15. Ctrl + E / कंट्रोल प्लस ई -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित कंटैंट को सेंटर यानि मध्य में करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट या कंटैंट को मध्य में करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

16. Ctrl + L / कंट्रोल प्लस एल -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित कंटैंट को लेफ्ट यानि बाहिनी तरफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट या कंटैंट को बाहिनी तरफ करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

17. Ctrl + R / कंट्रोल प्लस आर -

यह शॉर्टकट किसी भी चयनित कंटैंट को राइट यानि दाहिनी तरफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी सिलैक्ट किए गये टेक्स्ट या कंटैंट को दाहिनी तरफ करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

18. Ctrl + Z / कंट्रोल प्लस ज़ेड -

यह शॉर्टकट किसी भी पिछले कार्य को पूर्ववत (undo) करने के लिए करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आपसे अगर गलती से कोई बटन दब जाने से कुछ गलत फ़ारमैट चेंज हो जाता है तो आप इस शॉर्टकट द्वारा वापिस पहले जैसा कर सकते है ।

19. Ctrl + Y / कंट्रोल प्लस वाई -

यह शॉर्टकट किसी भी कार्य को दुबारा (redo) करने के लिए करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर फ़ारमैट चेंज करते वक्त कुछ डिलीट हो जाता है तो आप इस शॉर्टकट द्वारा वापिस पहले जैसा कर सकते है ।

20. Ctrl + P / कंट्रोल प्लस पी  -

यह शॉर्टकट किसी भी फ़ाइल को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे आप अगर किसी फ़ाइल को प्रिंट करना चाहते है तो इस शॉर्टकट द्वारा कर सकते है ।

 20 Shortcut Keys :-




 

 

शॉर्टकट कीज का उपयोग करने के लाभ:

·         समय की बचत:

शॉर्टकट का उपयोग करने से आप माउस के साथ कई क्लिक करने के बजाय, कीबोर्ड से ही कार्य कर सकते हैं, जिससे समय बचता है. 

·         आसानी:

शॉर्टकट का उपयोग करना, विशेष रूप से जब आप लगातार एक ही कार्य करते हैं, तो अधिक सुविधाजनक हो सकता है. 

·         कुशलता:

शॉर्टकट का उपयोग करने से, आप कंप्यूटर पर कार्यों को अधिक कुशलता से कर सकते हैं. 

·         उत्पादकता:

शॉर्टकट का उपयोग करने से, आप अपने कंप्यूटर का उपयोग करने में अधिक उत्पादक हो सकते हैं. 

शॉर्टकट कीज कीबोर्ड के विभिन्न बटन और उनके संयोजनों को दर्शाते हैं जो कंप्यूटर पर विभिन्न कार्यों को करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. 

 


20 Basic Keyboard Shortcut Keys in Hindi | शॉर्टकट कमांड | اردو میں کمپیوٹر شارٹ کٹ کمانڈز | #IKSS57 | Basics for Beginners | 2025 20 Basic Keyboard Shortcut Keys in Hindi | शॉर्टकट कमांड | اردو میں کمپیوٹر شارٹ کٹ کمانڈز | #IKSS57 | Basics for Beginners | 2025 Reviewed by The IK Series on Saturday, June 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.