How we Delete Gmail id | in Hindi | जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं | IK Studies Series
How we Delete Gmail id
दोस्तों आज हम सीखेंगे की जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं । इससे पहले की Post में हमने सिखा की यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाए और जीमेल अकाउंट कैसे बनाए पर आज उसका उल्टा सीखेंगे की हम जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करें।
Google Gmail Account Kaise Delete Kare in Hindi
गूगल अकाउंट को डिलीट करने से पहले हम ये जान ले की अगर हमने गूगल अकाउंट को डिलीट किया तो गूगल अकाउंट से जुडी सर्विसेज से हमारा अकाउंट डिलीट हो जाएगा। गूगल अकाउंट से जुडी सर्विसेज : - यूट्यूब , गूगल + , ब्लॉगर आदि हैं। वैसे हमारे पास ऑप्शन रहता है की हम गूगल अकाउंट को पूरा डिलीट न करे और केवल उसकी कुछ सर्विसेज से अकाउंट को डिलीट करे।
गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की जरुरत क्यों :-
गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की जरुरत इस लिए पड़ सकती है की आपके पास कई सारे गूगल जीमेल अकाउंट हो गए हो और आप उनमे से कुछ को यूज़ इस्तेमाल नहीं करते हों। या ज्यादा जीमेल अकाउंट होने के वजह से आप उनको मैनेज नहीं कर पा रहे हो या फिर आपके जीमेल (ईमेल) पर बहुत सारे स्पैम (गलत सलत) मेल आते हो ओर आप उनसे परेशान हो।
हमारी राय
अगर हमारी राय माने तो आपको केवल दो इमेल आईडी रखनी चाहिए एक जरुरी कार्य के लिए एवम दूसरी सोशल साइट्स या अन्य कार्यो के लिएअगर आप ने बहुत सारी जीमेल आईडी बनाई हुई है तो उसके मिसयूज से बचने के लिए आपको जीमेल अकाउंट को डिलीट कर देना चाहिए
आइये एक जीमेल आईडी डिलीट करते है
गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर
Login पर क्लिक करते ही आप जीमेल के इनबॉक्स पेज पर चले जायेंगे।
ऊपर राईट कोर्नर पर आपको मोर का ऑप्शन दिखेगा उसको क्लिक करने के बाद आपको इवन मोर का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे
उसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करके प्राइवेसी पर क्लिक करे
प्राइवेसी पॉलिसी पढ़े या फिर सीधे नीचे आ जाये
फिर आपको माय अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे
फिर नीचे स्क्रॉल करे और
डिलीट योर अकाउंट और सर्विसिज़ पर क्लिक करे
फिर डिलीट गूगल अकाउंट एंड डाटा पर क्लिक करे
उसके बाद गूगल आपको वेरीफाई करने के लिए आपका पासवर्ड मांगेगा इसीलिए पासवर्ड रिक्त स्थान मे भरे और नेक्स्ट पर क्लिक करे
फिर डिब्बो में टिक करे और डिलीट अकाउंट पर क्लिक करे
अब आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो चूका है
अगर आप फिर अपनी वही जीमेल आईडी खोलने का प्रयास करेंगे तो वो नहीं खुलेगी
अब आपकी जीमेल आईडी पूरी तरह से डिलीट हो चुकी है
धन्यवाद्
Or
2nd Method
My Account पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में जहां Sign-in & security लिखा है वहाँ क्लिक करे।
Sign-in & security पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई पेज आएगा उस पेज में बाई तरफ Delete your account or services लिखा होगा। Delete your account or services पर क्लिक करे
Delete your account or services पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा। गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए Delete Google Account and data पर क्लिक कर दें।
Delete Google Account and data पर क्लिक करते ही गूगल आपसे दुबारा से लोगिन करने को कहेगा आप वापस से अपने अकाउंट में लोगिन कर ले।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां से हमको गूगल अकाउंट को डिलीट (Delete Google Account) करना है। इस पेज में गूगल कह रा होगा की आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर रहे है इस अकाउंट से जुडी सभी गूगल सर्विस भी डिलीट हो जाएँगी सारा डेटा और सब कुछ।
तो मेरे हिसाब से आपको अपने अकाउंट का डेटा बैकअप (Google Account data backup) ले लेना चाहिए। यहाँ पर गूगल हमे डेटा बैकअप लेना का ऑप्शन भी देता है। अपने अकाउंट का डेटा बैकअप लेने के लिए आप download your data पर क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गई इमेज को देखे :-
अपने गूगल अकाउंट का डेटा बैकअप लेने के बाद गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए अब आप पेज में निचे की तरफ जाए वहाँ पर आपको दो ऑप्शन टिक करने को रहेंगे वहाँ पर टिक करे।
पहले ऑप्शन में गूगल बोल रा है की अगर आपने इस जीमेल का इस्तेमाल करके पैसो का आदान प्रदान किया है या आपके पैसे कुछ बाकी है (any pending financial transaction) तो अकाउंट डिलीट होते ही आपको वो नहीं मिलेंगे।
दूसरे ऑप्शन में गूगल पूछरा है की आप परमानेंटली अकाउंट को डिलीट करना चाहते है।
तो दोनों ऑप्शन पर टिक कर दे और DELETE ACCOUNT की बटन पर क्लिक कर दे निचे इमेज देखे :-
DELETE ACCOUNT की बटन पर क्लिक करते ही आपका गूगल अकाउंट डिलीट (Delete Google Account) हो जायेगा ।
दोस्तों इस तरह से आप गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है ।
Youtube Video For Demo :-
तो दोस्तों आपको यह post गूगल जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं (Google Gmail Account Kaise Delete Kare in Hindi) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह Postअच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे
How we Delete Gmail id | in Hindi | जीमेल अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं | IK Studies Series
Reviewed by The IK Series
on
Saturday, September 01, 2018
Rating:
No comments: