How we make gmail id | ईमेल आईडी कैसे बनाते है। gmail id kaise banaye - In Hindi
ईमेल आईडी कैसे बनाते है।
ईमेल भेजना आज के समय में कितना जरुरी हो गया है ज्यादातर काम जैसे की किसी से बाते करना हो बिजिनेस को लेके या फिर किसी को कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भेजने हो सभी काम ईमेल के दुवारा ही किया जाता है लेकिन अक्सर लोग ईमेल और जीमेल के बीच में थोडा कंफ्यूज हो जाते है की ये दोनों सेम है या अलग अलग तो आज के इस विडियो में हम आपको बताएँगे की आखिर ईमेल और जीमेल में क्या डिफरेंस है दोनों में क्या अंतर है.
ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है
ईमेल और जीमेल के बीच में क्या अंतर है ये सब समझने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना होगा की ईमेल (Email) क्या होता है और जीमेल क्या होता है जैसे ही आप इन दोनों के बारे में जान जायेंगे तो आपको ईमेल और जीमेल के बारे में अंतर पता चल जायेगा. तो चलिए सबसे पहले जानते है ईमेल क्या है
ईमेल क्या है
ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है ये एक प्रोसेस यानि की एक प्रक्रिया होती है जिसके दुवारा आप इन्टरनेट की मदद से किसी को भी ख़त भेजते सकते है इस प्रक्रिया को हम ईमेल कहते है उदहारण के लिए हम इन्टरनेट के माध्यम से जो भी ख़त भेजेंगे ये प्रक्रिया ईमेल कहलाता है.
जीमेल क्या है
जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो की गूगल दुवारा बनाया गया है और फ्री है इसका इस्तेमाल आप किसी को ईमेल भेजने के लिए कर सकते है यानि की अगर आपको किसी को ईमेल भेजना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक सर्विस होना चाहिए जिसकी मदद से आप ईमेल भेज सकते है उदहारण के लिए मान लीजिये पोस्ट ऑफिस एक तरह से जीमेल है जो आपके ख़त को एक जगह से दुसरे जगह पोहचाते है तो ख़त को एक जगह से दूसरी जगह पोहचना जीमेल का काम है.इन्टरनेट के जमाने में आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है एक समय था जब हम लैटर या फिर चिट्टी भेजने के लिए पोस्टमैन यानि डाकिये का यूज़ करते थे जिसमे बहोत समय लगता था लेकिन आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है की आप घर बेठे किसी को भी ईमेल भेज सकते है एक क्लिक में लेकिन उसके लिए आप पास ईमेल आईडी होना जरुरी है
आज के इस विडियो में हम ईमेल क्या होता है और ईमेल आईडी कैसे बनाते है ये सब चीज़े सीखेंगे क्यों की आज के टाइम पे आप जहा पे भी जाओ चाहे वो जॉब के लिए हो या फिर कोई ऑनलाइन काम हो या फिर पैसे भेजने हो लगभग इन्टरनेट से जुडी हर चीज़ में आपको ईमेल आईडी मांगते है इसलिए आपके पास ईमेल आईडी होना जरुरी है
फ्री ईमेल आईडी बनाने के लिए वैसे तो आपको बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जहा पे आप फ्री में ईमेल बना सकते है इनमे से कुछ पोपुलर वेबसाइट ये है , जीमेल , याहू, हॉट मेल , फ्री ईमेल आईडी के लिए ज्यादातर लोग इन्ही वेबसाइट का यूज़ करते है लेकिन में आज आपको सबसे पोपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट जीमेल के बारे में बताएंगे
चलिए एक ईमेल आईडी बनाते है
1. सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम साइट को खोले :
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है जहा पे आप इन्टरनेट चलते है उपर यूआरएल में gmail.com टाइप करे और फिर इंटर दबा के वेबसाइट को ओपन करले वेबसाइट ओपन करने के बाद नीचे जैसे फोटो दिखाया गया है वैसे ही दिखेगा .
जैसे ही आप जीमेल डॉटकॉम वेबसाइट ओपन करते है तो आपको नेक्स्ट के नीचे क्रिएट अकाउंट (create account) पे क्लिक करना है
अब डिटेल्स भरे नाम पासवर्ड इत्यादि:
जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करते है तो आपको सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम पासवर्ड डालना है उसके बाद ईमेल आईडी (email id) चुनना है लेकिन ध्यान रहे ईमेल आईडी एक दम अलग होना चाहिए वर्ना ये आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again इसलिए आपको ईमेल आईडी यूनिक डालना है यानि अलग उसके बाद पासवर्ड इत्यादि नीचे एक एक डिटेल्स बताया गया है की कैसे आपको फॉर्म भरना है
लेकिन सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि ईमेल आईडी क्या है
उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है जो आप भविष्य के लिए याद रख सके
फिर आपको जन्मतिथि और जेंडर डालना है
उसके बाद आपको फ़ोन नम्बर डालना है मगर ध्यान रहे अपना ही फ़ोन नंबर डाले क्योकि उसपे एक पासवर्ड ओ टी पि आएगा उसे आपको वेबसाइट पे डालना पड़ेगा
अब कंटिन्यू पर क्लिक करे
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र को खोलना है जहा पे आप इन्टरनेट चलाते है ,जीमेल वेबसाइट को ओपन करले
यहाँ पर आपको मोर ऑप्शन का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करे अब क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको अपनी जानकारी डालनी होगी जैसे अपना नाम यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा ध्यान रहे आपको ऐसा यूज़रनेम डालना होगा जो किसे और के पास ना हो जैसे अगर आप अपना नाम यूज़रनेम मे डालते है और वो किसी और ने ले रखा हो तो अपने नाम के आगे कोई नंबर्स डाल सकते है जैसे राम एक दो तीन
अब आपको अपना फ़ोन नंबर को वेरीफाई करवाना पड़ेगा नंबर रिक्त स्थान में डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करे अब आपके फोन मे एक पासवर्ड आएगा उसे कॉपी कर रिक्त स्थान पर पेस्ट करे और कंटिन्यू पर क्लिक करे
अब आपकी जीमेल पर ईमेल आई डी तैयार है
अब कंटिन्यू टू जीमेल पर क्लिक करे
अब आपकी जीमेल आई डी खुल चुकी है
अब आप गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़े
या नीचे स्वाइप कर आई एग्री पर क्लिक कीजिए
अब आपकी जीमेल आई डी बन कर तैयार है अब आपसे कोई ईमेल या जीमेल आई डी मांगे तो आप हक़ से उसे अपनी जीमेल आई डी दे सकते है
ऑल दी बेस्ट फ़ॉर योर फ्यूचर
जैसे ही आप continue to gmail पे क्लिक करते है उसके बाद सामने आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा जहा पे आप email भेज सकते हो रिसीव कर सकते है तो इस तरह आप कितनी आसानी से ईमेल आईडी ( Email id ) बना सकते है
तो आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें नीचे कमेंट कर के जरुर बताये अगर आपको फिर भी कुछ दिक्कत आती है ईमेल आईडी (Email id ) बनाने में तो प्लीज कमेंट कर के आप पूछ सकते है धन्यवाद्
check Out our hindi Educational youtube channel
How we make gmail id | ईमेल आईडी कैसे बनाते है। gmail id kaise banaye - In Hindi
Reviewed by The IK Series
on
Sunday, August 26, 2018
Rating:
No comments: