ZIP और RAR File क्या है और इन्हें कैसे Open करे
आज इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे कि Zip फाइल और Rar फाइल क्या होती है उसको कैसे ओपन किया जाए।कई बार जब हम इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो वह Zip और Rar फाइल में डाउनलोड हो जाती है।
जब हम किसी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करते हैं या कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो वह Zip फाइल में डाउनलोड हो जाती है और उसके बाद उसको ओपन करना एक समस्या बन जाती है।
लेकिन आज हम आपको यहां बताएंगे कि आप कौन से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इस को ओपन कर सकते हैं और जिप फाइल और Rar फाइल में क्या अंतर है इस सभी के बारे में आपको पूरी इंफॉर्मेशन दी जाएगी।
लेकिन सबसे पहले आपको यह समझना होगा की
Zip और Rar फ़ाइल क्या है?
इसमें सभी फाइलों के साइज को कमप्रेस करके भी रखा जा सकता है।
उदाहरण के तौर पर हम बहुत सारे बुक्स को एक बैग में रखते हैं तो वह बैग हम जिप फाइल की तरह मान सकते हैं
और जब हमें जरूरत पड़ती है तो हम बैग को खोल कर किसी भी Zip फाइल को खोलकर वह चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं।
ज़िप और रार फाइल दो पोपुलर फाइल फॉर्मेट है जिसका एक्सटेंशन .zip या फिर .rar होता है ये एक तरह का आर्काइव (Archive) फाइल है जिसका मतलब ये है की इस फाइल के अन्दर आप कई सारे फाइल्स को ऐड कर के एक सिंगल फाइल्स में कन्वर्ट करदेते है ताकि आप सरे फाइल्स एक ही फाइल्स के अन्दर हो जिसे हम ज़िप या फिर रार फाइल भी कहते है
उदाहरण के लिए मान लीजिये अगर आप किसी को बहोत सारी फाइल्स फोल्डर को ईमेल करना है तो अगर आप एक एक करके अपलोड करेंगे और उसे भेजेंगे तो ये थोडा मुश्किल हो जायेगा लेकिन अगर आप उन सरे फाइल्स को कलेक्ट कर के एक फाइल में डालना चाहते है तो ये सब आप आसानी से ज़िप और रार फाइल की मदद से कर सकते है.
आइये देखते है कि Windows में Zip और Rar फ़ाइल कैसे Open करे?
ज़िप फाइल को खोलने के दो तरीके है
पहला आप extract मेन्यू में एक्सट्रेक्ट आल पर क्लिक करे या फिर माउस पर राईट क्लिक करके एक्सट्रेक्ट आल पर क्लिक करे
उसके बाद जहाँ पर भी वो फाइल सेव करना चाहते है ब्राउज पर क्लिक करके लोकेशन डाल सकते है फिर नीचे एक्सट्रेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करदे उसके बाद आपके फाइल्स ज़िप फाइल से फोल्डर में कॉपी हो जाएगी
लेकिन रार फाइल खोलने के लिए आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा क्योंकि आपके कंप्यूटर में रार फाइल खोलने के लिए सॉफ्टवेयर प्री इन स्टाल नहीं होगा
तो उसके लिए
सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम Win RAR है।
इसको डाउनलोड करने के लिए गूगल पर win रार type कीजिये
उसके बाद WIN RARकी official website https://rarlab.com/ पर क्लिक करे
उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे और अपने सिस्टम के हिसाब से software डाउनलोड कर ले जैसे आप बत्तीस बिट या चौसट बिट का सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते है।
क्लिक करते ही software डाउनलोड हो जायेगा
उसके बाद सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर ले।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप Zip और Rar दोनों ही ओपन कर सकते हैं।
इंस्टॉल करने के बाद आपको जो भी फाइल ओपन करनी है
Zip file ya rar file
वह आप क्लिक करके खोल सकते है।
अब वह फाइल तुरंत आपके नए सॉफ्टवेयर में ओपन हो जाएगी ।
इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में कोई भी Zip और Rar फाइल आसानी से ओपन कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे कि Zip और Rar File कैसे बनाते है?
अगर आप इन्टरनेट यूजर है और इन्टरनेट से फाइल्स डाक्यूमेंट्स डाउनलोड करते है तो आपने कभी न कभी ज़िप (Zip) और रार (Rar) फाइल को डाउनलोड जरुर किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की ज़िप और रार फाइल (Zip Rar File) होते क्या है इनका क्या यूज़ है क्या आप जानते है की आप इस तरह के फाइल को कैसे बना सकते है कैसे कंप्यूटर या लैपटॉप में ज़िप और रार फाइल बनाये कैसे ज़िप फाइल और रार फाइल को ओपन करे.
आपने देखा होगा इन्टरनेट से आप ज्यादातर जो भी फाइल्स डाउनलोड करते है वो एक तरह का ज़िप या फिर रार फाइल होता है जिसका एक्सटेंशन .zip या फिर .rar होता तो आखिर ये फाइल है क्या इनका क्या यूज़ है इसे कैसे बनाये और अनजिप (Unzip) कैसे करे. क्या है ज़िप रार फाइल (Zip Rar File) क्या है ?
ज़िप और रार फाइल का इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा फायदा ये है की ये आपके फाइल्स को Compressed कर देता है जिस से आप इस तरह के फाइल्स को इन्टरनेट से फ़ास्ट स्पीड में डाउनलोड कर सकते है तो आइये अब जान लेते है की कैसे आप इस तरह की फाइल को बना सकते है
की कैसे आप ज़िप Zip Rar File को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में ओपन कर सकते है और इस तरह के फाइल को कैसे आप बना सकते है
ज़िप रार फाइल (Zip Rar File) कैसे बनाये
ज़िप फाइल क्रिएट करने के लिए आपको
फोल्डर select करके right क्लिक करना है
उसके बाद नीचे सेंड टू ऑप्शन पर compressed zipped folder सेलेक्ट करना है
क्लिक करते ही कंप्रेसिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी
उसके बाद आपकी ज़िप फाइल बनकर तैयार है
उसके बाद रार फाइल क्रिएट करने के लिए
आपके सिस्टम में विन रार सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना चाहिए
क्योकि सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद ही आपको ऐड तो archieve ऑप्शन दिखेगा
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद ऐड टू का सेकंड ऑप्शन सेलेक्ट करे इससे आपकी रार फाइल डायरेक्ट क्रिएट हो जायेगी
या अगर आप पहला ऑप्शन ऐड तो archieve सेलेक्ट करते है तो आप ज़िप फाइल भी इसी सॉफ्टवेयर में क्रिएट कर सकते है।
1. सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे कंप्यूटर में
अगर आप किसी भी तरह ज़िप और रार फाइल को ओपन करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा और इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है विनरार (Winrar) एक सॉफ्टवेर है जो की विंडोज कंप्यूटर के लिए बनाया गया तो इसे डाउनलोड पे क्लिक करके डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे Download software (64bit)और Download Software (32bit)
2. फाइल्स को सेलेक्ट करे और राईट क्लिक करे
अब आपको ज़िप और रार फाइल (Zip Rar File) क्रिएट करना है यानि बनाना है तो आपको उन फाइल्स को सेलेक्ट करना है जिसे आप ज़िप या फिर रार फाइल बनाना चाहते है तो जैसे ही फाइल्स सेलेक्ट हो जाये तो उसपे राईट क्ल्सिक करे इसके बाद add to archive पे क्लिक करे.
नोट : आप चाहे तो राईट क्लिक करके send to पे क्लिक करके compressed (zipped) आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है इससे आपका फाइल ज़िप (Zip) बन जायेगा ये विंडो कंप्यूटर में पहले से ही होता है लेकिन अगर आपको rar फाइल बनाना है या फिर इस फाइल को ओपन करना है तो आपको winrar सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना होगा
3. अब Archive Format चुने और ok पे क्लिक करे
तो एक एक छोटा सा विंडो ओपन होगा जिसमे आपको अपने आर्काइव फाइल का नाम लिखना होगा उसके बाद आपको archive format चुनना होगा Zip या फिर rar इसके बाद आपको बस ok पे क्लिक करना है तो आपका ज़िप और रार (Zip Rar File) क्रिएट हो जायेगा
Archive नाम लिखे
archive format चुने
ok पे क्लिक करे
तो इस तरह आप ज़िप और रार फाइल (Zip Rar File) क्रिएट कर सकते है इसके बाद अगर आपको ज़िप और रार फाइल को ओपन करना है तो उस फाइल पे राईट क्लिक करे और open with आप्शन को चुने और WinRar Archive आप्शन को चुने उसके बाद इसे एक्सट्रेक्ट करे तो इस तरह आप ज़िप या फिर रार फाइल को ओपन कर सकते है
How to Open ZIP AND RAR FILES | ZIP और RAR File क्या है और इन्हें कैसे Open करे | IN HINDI
Reviewed by The IK Series
on
Friday, September 07, 2018
Rating:
No comments: