How to Download Covid-19 Vaccination Certificate in Hindi (step by step) :-

How to Download Covid-19 Vaccination Certificate in Hindi (step by step) :-





How to Download Covid-19 Vaccination Certificate in  Hindi (step by step) :-

Website Direct Link https://www.cowin.gov.in/


  कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए खतरा लेकर आई है, जिसने अब तक लाखों मासूम लोगों की जान ली और करोड़ो को काफी नुकसान पहुंचाया है। दुनिया इस वायरस से बचने के लिए अपने-अपने देश में वैक्सीनेशन कर रहा है , हमारें भारत में भी बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण हो रही है। यहाँ हर दिन लाखों डोज़ लोगों को लगाई जाती है, हालांकि की शुरुआत में corona vaccine यहाँ पर अत्यधिक आबादी के कारण कम पर जा रही थी, लेकिन सरकार और मेडिकल सैक्टर की दिन-रात की मेहनत से अब यहाँ वैक्सीन की कमी को ख़त्म किया जा चुका है। अब हर कोई इस कोरोना महामारी से बचने के लिए खुद का टीकाकरण करवा रहा है, जिससे वह इस संक्रामक बीमारी से बच सकते है। Corona vaccine ka online registration kaise kare इंडिया में वर्तमान में Covishield, Covaxin, Sputnik Vaccine, Moderna Vaccine, Johnson & Johnson’s Single-Dose Vaccine और Novovax की डोज़ दी जा रही है। जिसमें अभी 18 वर्ष के ऊपर के लिए व्यक्तियों को मुफ्त वैक्सीन दिया जा रहा है। हालाँकि आने वालें महीने में भारत में भी 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीनेट किया जायेगा। जैसा कि आप सभी को पता है कि जब आपको कोरोना वैक्सीन का First या Second dose लगाई जाती है तब उसका हमें डिजिटल प्रमाणपत्र भी दी जाती है। जो यह दर्शाती है कि आपने कोरोना का टीका लगवा लिया है और यह covid-19 vaccination certificate हमारें लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वालें दिनों में यह आपकी पहचान-पत्र के रूप में काम करेगी और इसकी जरूरत हर जगह होने वाली है। कोविड- 19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट उस शख्स को दिया जाता है, जिसने वैक्सिनेशन की पहला या दूसरा दोनों डोज़ प्राप्त कर ली है। इस सर्टिफिकेट को किसी भी शख्स द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। सर्टिफिकेट COVID-19 के खिलाफ वैक्सिनेशन प्राप्त कर लेने के प्रमाण के रूप में काम आता है। जब आप अपना कोरोना टिकाकरण करवा लेते है तब आपको उसका डिजिटल प्रमाणपत्र दिया जाता है, जिसे आप इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन कई सारी प्लैटफ़ार्म से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यह जानना बेहद जरूरी है कि COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेशन केवल उन्हीं लोगों डाउनलोड किया जा सकता है, जिन्होंने वैक्सिनेशन की पहला डोज़ ली हो। इस आर्टिकल में आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | कोविड 19 टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीएफ़ के बारें में जानने वालें है साथ ही आप Download Covid Vaccination Certificate using all methods के साथ ही इससे संबन्धित सभी चीजों के बारें में पढ़ सकते है। विषय Covid19 Vaccination Certificate Download आप कोरोना टीका का प्रमाण-पत्र विभिन्न तरीकों से प्राप्त कर सकते है, जिसका माध्यम सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध कारवाई गई है। जब आपको वैक्सीन दी जाती है, तब vaccine center पर इसका certificate नही प्रदान की जाती है। इसे आपको खुद ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होने वाली है , अगर आपने अब तक अपना टीकाकरण नही करवाया है, तब आपको जल्द से जल्द खुद को इस वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन लेना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जो इंसान को ठहरने का मौका भी नही देती और कुछ ही दिनों में उन्हे अपने चपेट में ले लेती है जिसका उपाय सिर्फ और सिर्फ vaccine ही है। आप अगर पहले से वैक्सीन का कोई भी डोज़ ले लिया हो, लेकिन अब तक उसका सर्टिफिकेट प्राप्त नही किया है और उसे डाउनलोड करना उतना उचित नही समझ रहें है तब आप गलत सोच रहें है क्योंकि अब आपकी हर जगह पहचान के रूप में इसका प्रमाण-पत्र ही काम आने वाली है। अन्य दस्तावेजों की तरह अब आपकी पहचान-पत्र के रूप में कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट भी माँगा जा सकता है। जिसके जरिये आपको हर सुविधा मुहैया कराई जा सकती है और एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करने की भी अनुमति दी जा सकती है।



कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट महत्वपूर्ण क्यों है इसका कई मुख्य कारण है, जिसके कारण यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो नीचे दिया गया है: इससे यह पता चल सकेगी, कि आपने अब तक वैक्सीन लिया है या नही? आपने वैक्सीन की कौन-सी डोज़ ले रखी है। इसे सरकार पहचान दस्तावेज़ के रूप में जारी करेगी। हर सर्टिफिकेट का अपना नंबर होता है, जिससे इसको सत्यापित किया जा सकता है। इसके जरिये आपको दूसरे स्थान पर यात्रा करने की अनुमती मिल जाती है ।

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट महत्वपूर्ण क्यों है इसका कई मुख्य कारण है, जिसके कारण यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो नीचे दिया गया है: इससे यह पता चल सकेगी, कि आपने अब तक वैक्सीन लिया है या नही? आपने वैक्सीन की कौन-सी डोज़ ले रखी है। इसे सरकार पहचान दस्तावेज़ के रूप में जारी करेगी। हर सर्टिफिकेट का अपना नंबर होता है, जिससे इसको सत्यापित किया जा सकता है। इसके जरिये आपको दूसरे स्थान पर यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है। सरकार के पास आपका डाटा रहेगा और आपको हर सुविधा का लाभ दिया जायेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में आपकी भागीदारी इस प्रमाण-पत्र से अधिक को सकेगी। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | कोविड 19 टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीएफ़ अब तक तो आपको यह पता चल ही चुकी होगी कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आपके लिए उतना जरूरी दस्तावेज़ है। जिसे आपको संभाल कर रखना होगा, हालाँकि आप इसे ऑनलाइन के जरिये कही भी और कभी भी प्राप्त कर सकते है, लेकिन आपको इसके सुरक्षा के लिए इसका हार्डकॉपी में प्रिंटआउट करवा कर रख लेना चाहिए। हम आपको वह सभी तरीका बताने जा रहें है, जिसके जरिये वर्तमान में कोविड 19 टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा रहा है। आप किसी भी तरीका को फॉलो करके इसे प्राप्त कर सकते है। Download Covid Vaccination Certificate using all methods वर्तमान में आप इसका सर्टिफिकेट Digilocker, Co-Win, Umang App, Aarogya Setu App, MyGov website और WhatsApp के जरिये भी इसे डाउनलोड कर सकते है। सभी डाउनलोड करने का तरीका अलग-अलग है, जिससे यह बहुत सारें लोगों के लिए जटिल प्रक्रिया हो जाती है। इसलिए हम आप भी दर्शकों की सुविधा के लिए हर तरीका को बताने वाले है , जिससे आप बड़ी ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है।

 

हमेशा की तरह फिर से बताते चले, यह प्रमाण-पत्र वही लोग डाउनलोड कर सकते है, जिन्होने कोरोना वैक्सीन का डोज़ ले रखा है। आप अपना कोविड-19 टिकाकरण का प्रमाण पत्र सिर्फ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और आधार नंबर के जरिये ही प्राप्त कर सकते है। नवीनतम अपडेट के साथ विभिन्न तरीकों से Covid19 टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या होगी, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है। Cowin Covid-19 Vaccine Certificate Download Using UMANG App सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य कर दिया है , अन्यथा उनका वेतन काट लिया जायेगा और सरकार इसे हर नागरिक के लिए विभिन्न योजनों में भी आने वालें समय में जोड़ने वाली है। Umang App के जरिये वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: अगर आपने अब तक अपने मोबाइल में UMANG App Download नही किया है, तब इसे इन्स्टाल कर लें। उसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर के जरिये लॉग इन हो जाना है। जहाँ आपको CoWin टैब का ऑप्शन मिलेगी, जिसपर क्लिक करें। फिर वहाँ covid-19 certificate पर क्लिक करें और अपना पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर क्लिक करके ओटीपी जेनेरेट करें। अब मोबाइल नंबर verify करके उसमें अपना beneficial name में अपना नाम के नीचे Certificate ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका प्रमाण-पत्र डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। Covid Vaccine Certificate Download on WhatsApp सरकार लोगों को अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने का तरीका को बहुत ही आसान बनाती जा रही है और अब इसकी सुविधा सीधे WhatsApp पर उपलब्ध कराई गई है। नीचे दिया गया तरीका को इस्तेमाल करके आप WhatsApp पर ही अपना प्रमाण-पत्र पा सकते है: सबसे पहले अपने मोबाइल में 9013151515 को MyGov Corona Helpdesk नाम से सेव करें। फिर उसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बने व्हाट्सएप नंबर से COVID CERTIFICATE टाइप करके इसके नंबर पर सेंड करें। अब आपका पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगी, जिसे आपको सत्यापित करना होगा। फिर वहाँ उन सभी मेम्बर का लिस्ट आ जाएगी, जिनका वैक्सीन पंजीकरण इसी नंबर से हुआ है। आप जिसका भी सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है उसके दिया गया क्रम अंक को टाइप करके भेजे। अब आपको कुछ ही सेकंड में उसका vaccination certificate आ जाएगी। जिसका प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

Download Covid Certificate of vaccination through CoWin Portal भारत सरकार ने Cowin portal को खासतौर पर टिकाकरण पंजीकरण के लिए ही बनाया है और इससे संबन्धित सभी चीजों को पूर्ण किया जाता है।  इसके जरिये प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नीचे दिया गया तरीका को फॉलो करें: सबसे पहले Co-Win Portal पर जाएँ। जहाँ सबसे ऊपर में Register / Sign In ऑप्शन पर क्लिक करें। जहाँ अपना रजिस्टर मोबाइल को डालकर Get OTP पर क्लिक करें। ओटीपी सत्यापित होने के बाद इसके डैशबोर्ड में प्रवेश कर जाएंगे। जहाँ Cowin certificate download करने का विकल्प दिया हुआ रहता है। डाउनलोड लिंक पर टैप करके इसे बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Download Covid-19 Vaccine Certificate through Aarogya Setu App आरोग्य सेतु ऐप के बारे में तो आप सभी ने शुरू से ही सुना होगा। आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार द्वारा आपके आस-पास किसी भी कोविड -19 रोगी का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया पहला एप्लिकेशन था। जिसके जरिये भारत के हर एक व्यक्ति पर मोनिटेरींग की जा रही थी और उनको कोरोना से अलर्ट किया जा रहा था। जो पूरी दुनिया मे तेजी से डाउनलोड के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दी थी। हर किसी के मोबाइल में आपको आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प देखने को मिल जाती है, जिसपर कोरोना से संबन्धित सभी चीजों के बारें में बताई जाती है। नीचे दिया गया निम्नलिखित तरीका के इस्तेमाल से वैक्सीन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जा सकता है:

अगर आपके मोबाइल में Aarogya Setu App नही है तब इसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इन्स्टाल करें। अब उसमें अपने नंबर से लॉग इन करने का प्रक्रिया को पूर्ण करें। तब सबसे ऊपर में दिखाई दे रही CoWin ऑप्शन पर टैब करें। अब अपना 13 अंकों का लाभार्थी संख्या को जोड़ कर आगे बढ़े। इस प्रक्रिया के बाद आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगी, जिसपर क्लिक करें। इस तरह आरोग्य सेतु एप के जरिये कोविड-19 टिकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है। How to download CoWin Covid Vaccination Certificate from DigiLocker ? डिजिलॉकर ऐप आपको अपने विभिन्न व्यक्तिगत दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शिक्षणिक प्रमाण-पत्र आदि को स्टोर करने की अनुमति देता है। यह ऐप भारत सरकार के विभिन्न अन्य विभागों के डेटा को भी स्टोर करता है। इस पोर्टल पर सरकार द्वारा जारी हर प्रमाण-पत्र का डिजिटल सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान की जाती है। Digilocker से टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां कुछ सरल चरण दिए गए हैं। वर्षों से डिजी लॉकर का इस्तेमाल सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक रूप से किया जाता रहा है। आप भी अपने दस्तावेज़ का डिजिटल रूप इसमें रखते होंगे। डीजी लॉकर के जरिये वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने से पहले इसके App या Portal पर जाएँ। अगर आपने अब तक इसपर अपना अकाउंट नही बनाया है फिर अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के जरिये एक नया अकाउंट क्रिएट करें। अब Browse Documents पर क्लिक कर ऊपर में दिखाई गई Covid-19 Vaccination Certificate पर क्लिक करें या सेंट्रल गवर्नमेंट टैब में Ministry of Health & Family Welfare पर क्लिक करें। अब आपका कुछ डिटेल्स आ जायेगी, जो पहले से ही फिल होगी और अंतिम में एक ऑप्शन में अपना 13 अंको का beneficially ID दर्ज करें। उसके बाद Get Document पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके digilocker account में issued documents में यह add हो जायेगी, जहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है और भविष्य की सुविधा के लिए इसे सुरक्षित रख सकते है। How to download Covid Vaccine Certificate with Mobile number आप किसी भी तरीका से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है आपको उसमें अपना उस मोबाइल नंबर को सत्यापित करने की जरूरत पड़ेगी, जिसके जरिये आप ने Vaccine appointment booking किया था। Aarogya Setu और Digilocker में आपको लाभार्थी आईडी यानि beneficial ID की जरूरत पड़ती है। Hacker kaise bane – Hacker banane ke liye kounsa course kare अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आप नीचे दिया गया सभी कोरोना सर्विस पोर्टल से अपना टिकाकरण प्रमाण-पत्र को डाउनलोड कर सकते है। UMANG App WhatsApp Aarogya Setu CoWin Portal Digilocker अगर आपको अपना beneficial id नही पता है टैब आप आरोग्य सेतु और डीजी लॉकर के अलावा अन्य तरीका के इस्तेमाल के बिना लाभार्थी आईडी के ही इसे प्राप्त कर सकते है। जो बहुत ही आसान है और बस कुछ ही स्टेप्स में यह प्रक्रिया पूर्ण भी हो जाती है।



Cowin Covid-19 Vaccine Certificate Download Using MyGov Portal MyGov 

भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जहाँ पर आपको नई अपडेट और सुविधा दी जाती है। आप इसके वेबसाइट पर दिया गया world largest vaccination campaign पर क्लिक कर CoWin Portal पर रिडायरेक्ट हो वहाँ से इसे प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि आप MyGov से सर्टिफिकेट तो डाउनलोड नही कर सकते है, लेकिन सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अपने हर गवर्नमेंट पोर्टल पर कोविन का लिंक दे रखा है, जिससे लोग वही से सीधे लॉग इन कर सकते है, जो सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल में से एक है। आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले जैसा कि आपको पता है कि कोविड-19 का टीका लेने के लिए आपको कोई एक दस्तावेज़ माँगी जाती है, जिसमें सबसे अधिक आपका आधार कार्ड ही माँगी जाती है, क्योंकि आधार नंबर से आपका हर चीज लिंक होती है, जिससे सरकार अपने नागरिक पर एक पहल के तहत मोनिटीरिंग करती रहती है, लेकिन वैक्सीन लेने के बाद उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उसमें मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। जिसके जरिये ऊपर में बताई गई कई तरीका से इसका सर्टिफिकेट निकाला जा सकता है। How to Verify Vaccination Certificate in hindi कुछ लोगों ने सरकार के साथ धोखा करने के लिए नकली प्रमाण पत्र भी बनाने लगे है, अगर आपको जाँचना है कि आपका सर्टिफिकेट ड्यूप्लिकेट या आरिजिनल है टैब आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: सबसे पहले Verify a vaccination certificate पोर्टल पर जाएँ। उसके बाद आपके सर्टिफिकेट में जो एक बड़ा सा QR Code दिया गया है उसे स्कैन करें। उसके लिए आपको अपने browser को camera का access allow करना होगा। याद रखें कैमरा के सामने वह पूरा QR Code show होनी चाहिए। कुछ सेकंड बाद आपके सामने उसका रिज़ल्ट शो कर देगी और सभी डिटेल्स बता देगी। How to change to incorrect details on vaccination certificate in hindi कई लोग अपनी गलती के कारण अपने Cowin certificate में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता इत्यादि को गलत कर लेते है, जिससे आगे चलकर उनको बहुत सारी समस्या होने का डर लगा रहता है। सरकार ने इस चीज को देखते हुये ऑनलाइन सुधार का भी ऑप्शन दे रखा है , जो तरीका नीचे दिया गया है: सबसे पहले CoWin Portal पर जाएँ और वहाँ अपने पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। अब आपका dashboard आपके सामने होगा, जिस मेम्बर का डिटेल्स में बदलाव करना है उसपर क्लिक करें। फिर certificate collection का विकल्प चुने और उसमें जो भी बदलाव करनी है उसे पूर्ण करें। जब सभी जानकरी सही-सही हो चुकी होगी टैब सबमिट पर क्लिक कर अपना कलेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें।

आप अपने प्रमाण-पत्र में सिर्फ 2 बार ही बदलाव कर सकते है उसके बाद आपके Dashboard से यह ऑप्शन हाइड हो जाती है जिससे उसके बाद आप कभी भी उसमें चेंज नही कर सकते है, इसलिए अपना जानकारी हमेशा सही ही रखे।

 


 

 

FAQs about Covid Vaccine Certificate Download

बिना लाभार्थी आईडी के वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

 

जैसा कि हमने आपको पहले भी लेख में बताया था कि इस प्रमाण-पत्र को आरोग्य सेतु और डीजीलॉकर के जरिये प्राप्त करने के लिए ही beneficial id की जरूरत पड़ती है। आप ऊपर में बताई गई अन्य तरीका जैसे WhatsApp, Cowin Portal और UMANG App के जरिये इसे आसानी से प्राप्त कर सकते है।

 

बिना मोबाइल नंबर के टिकाकरण प्रमाण पत्र कैसे निकले?

 

अब तक ऐसी कोई सुविधा प्रदान नही की गई है, जिससे आप बिना मोबाइल नंबर के भी अपना वैक्सीन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है। किसी भी तरीका में आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर सत्यापित करना ही होगा।

 

मुझे कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों है?

 

कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र टीकाकरण का एक सत्यापन योग्य प्रमाण है जिसे आप प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकते हैं जिसे टीका लगाया गया है जिसके जरिये आप दूसरे जगह यात्रा करने के योग्य भी हो जाते है और कोरोना के इस जंग में खुद को एक सैनिक के रूप में शामिल करते है।

 

व्हाट्सएप से वैक्सीन बूकिंग कैसे करें?

 

यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है, जिसमें आपको पहले 9013151515 व्हाट्सएप नंबर पर Book Slot टाइप करके सेंड करना होता है और अपना नंबर पहले सत्यापित करना होता है। उसके बाद एसका हेल्पडेस्क आपको वैक्सीन बूकिंग करने का तरीका के बारें में बताता है और उसे बूकिंग भी कर देता है।

 

कोरोना वैक्सीन का कितना डोज़ लेना होता है?

 

वर्तमान में यहाँ लोगों को 2 डोज़ दी जा रही है। टीका की पहली खुराक और दूसरी खुराक के बीच में 84 दिनों तक का समय रखा गया है। ऐसी खबर आ रही है कि सरकार इस समय अंतराल को कम करने पर विचार कर रही है और कोरोना को और अधिक प्रभावी होने के कारण तीसरी डोज़ देने पर भी विचार किया गया है,

 

हालाँकि सरकार की ओर से ऐसा कोई खबर नही आई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की बातों से मीडिया इस तरह की खबर को छापती रहती है जो आने वाली दिनों में सच भी साबित हो सकती है और हमें वैक्सीन का थर्ड डोज़ भी दिया जा सकता है।

 

 



इस लेख में आपने How to download step by step certificate of vaccination Hindi के बारें में जाना। आशा करते है आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | कोविड 19 टीका प्रमाण पत्र Download PDF की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।



https://ikstudiesseries.blogspot.com/2021/09/covid-vaccine-registration-in-india-18.html

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया

How to Download Covid-19 Vaccination Certificate in Hindi (step by step) :- How to Download Covid-19 Vaccination Certificate in  Hindi (step by step) :- Reviewed by The IK Series on Friday, September 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.