COVID Vaccine Registration In India: 18 से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | IK Studies Series

COVID Vaccine Registration In India: 18 से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | IK Studies Series

 



COVID Vaccine Registration In India: Follow These Steps क्या होगा Vaccine का दाम

कोरोना महामारी से बचाव के लिए 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र को लोगों के लिए वैक्सीनेशन लगने  शुरू हो गए है । अगर आपकी उम्र भी 18 से 44 वाले वर्ष के बीच है और आप टीका लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा । ध्यान रहे कि 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगेगी। इससे पहले देश में 45 साल से अधिक उम्र को लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन, इस बार देखा गया है कि कोरोना 45 साल से कम उम्र के लोगों को शिकार बना रहा है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगाया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि कब, कहां और कितने रुपए देकर आप वैक्सीन लगवा सकेंगे। इन्हीं सब सवालों का जवाब हमने नीचे दिया है। 

COVID Vaccine Registration In India: Follow These Steps क्या होगा Vaccine का दाम

बता दें कि अभी प्राइवेट कोविड-19 टीकाकरण ने कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपए है। लेकिन, 1 मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पताल सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन खरीदेंगी। प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड की एक Vaccine 600 रुपए की मिलेगी, जबकि कोवैक्सीन के टीके की कीमत 1200 रुपये प्रति खुराक होगी। हालांकि, राज्य सरकारों को कोविशील्ड की एक खुराक 400 रुपए में पड़ेगी जबकि कोवैक्सीन की एक खुराक 600 रुपये में पड़ेगी। सभी सरकारी संचालित कोविड -19 सेंटर पर पहले की तरह टीके मुफ्त होगा। VACCINE PRICE IN INDIA  STATE         PRIVATE HOSPITAL CoviShield price  Rs 400        Rs 600 Covaxin price    Rs 600        Rs 1,200 know-how-to-register-for-covid-19-vaccine-full-detail-steps



इन राज्यों के सरकारी अस्पताल में फ्री लगेगी वैक्सीन 

Assam Andhra Pradesh Bihar Chattisgarh Delhi Goa Gujarat Haryana Himachal Pradesh Jharkhand Karnataka Kerela Madhya Pradesh Maharashtra Odisha Punjab Rajasthan Sikkim Tamil Nadu Telangana Uttar Pradesh West Bengal 

Corona Vaccine के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन अगर आप 18 प्लस हैं जो रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास ऑनलाइन ही विकल्प है। वहीं, 45 प्लस वालों के लिए लिए पहले की तरह ही तीन तरीके होंगे। ऑनलाइन के साथ 45 प्लस उम्र वाले लोग ऑन द स्‍पॉट जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।  तीसरे ऑप्शन खुद आपसे वैक्‍सीन के लिए संपर्क करेगी। आगे तीनों ही ऑप्शन के बारे में जानकारी आपको देंगे।  अपने आप ऐसे करें रजिस्ट्रेशन अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है या आप अपनी फैमली में किसी के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो उसका प्रोसेस बहुत सिंपल है। इसके लिए आपको Co-WIN ऐप या आरोग्य सेतू ऐप की सहायता लेनी पड़ेगी। साथ ही Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

google search assistant maps showing nearest covid-19 testing labs locations गूगल से ली गई प्रतिरूपक फोटो सिंपल है पूरा प्रोसेस सबसे पहले ऐप या वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद एक OTP आएगा। OTP एंटर कर अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करना होगा। अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है इसके लिए आपको अपने ऐज प्रूफ देना होगा। इसके बाद टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें। एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती है। 1 of 5 ऑन-साइट रजिस्‍ट्रेशन ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया सिर्फ 18 वर्ष से 44 साल के लोगों के लिए नहीं है। इसमें 45 वर्ष के लोग जिन्होंने सेल्फ-रजिस्टर नहीं किया वह नजदीकी कोविड वैक्सीन सेंटर पर जा सकते हैं। वहां आप खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। गूगल से ली गई प्रतिरूपक फोटो फेसिलेटेड रजिस्‍ट्रेशन यह तरीका राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के लिए है। टारगेट ग्रुप के लिए टीकाकरण की तारीख तय की जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि सभी टारगेट ग्रुप को केंद्र तक लाया जाए। 


Aarogya setu App most important in corona lockdown 4 for travel 100 million download in india feature वैक्‍सीन के लिए चाहिए ये डॉक्‍युमेंट्स किसी भी मोड से रजिस्‍ट्रेशन कराएं, टीकाकरण से पहले आपको पहचान पत्र दिखाना होगा। सरकार ने 12 तरह के पहचान पत्रों को टीकाकरण के लिए अप्रूव किया है। ये इस प्रकार हैं: आधार कार्ड वोटर आईडी पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड पेंशन डॉक्यूमेंट बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक 


लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और रिचार्ज प्लान के लिए आप IK Studies series को Facebook और Twitter पर फॉलो करें। वहीं लेटेस्ट फोटोज़ व वीडियोज़ के लिए आप हमारे Instagram और YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।




COVID Vaccine Registration In India: 18 से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | IK Studies Series COVID Vaccine Registration In India: 18 से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | IK Studies Series Reviewed by The IK Series on Wednesday, September 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.